रायपुर। छत्तीसगढ़ से मानसून के विदा होने की शुरूआत हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 अक्टूबर के आसपास मानसून की वापसी रेखा रायपुर तक पहुंच जाएगी। इसके बाद प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी और रातें ठंडी होंगी। अभी एक सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इस दौरान दिन में जहां गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं सुबह-शाम लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होगा। (MP-CG Weather Alert)
डिब्बों को पीछे छोड़ आधा किलोमीटर आगे निकला ट्रेन का इंजन, पायलट को नहीं लगी भनक, यात्रियों में मचा हड़कंप
मंगलवार को यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बात करें 24 घंटे पहले की तो राज्य में एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई। बाकी जगह दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। सुकमा और डोंगरगढ़ 36.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहे। (MP-CG Weather Alert)
मानसून रहा मेहरबान
बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान रहा। 1 जून से लेकर 6 अक्टूबर तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा हुई जो कि ठीक-ठाक आंकड़ा है। सबसे ज्यादा 2379.7 मिमी बारिश बीजापुर जिले में हुई। वहीं सबसे कम 606.6 मिमी बारिश बेमेतरा जिले में हुई।
एमपी से इस विदा होगा मानसून
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दो दिन में पूरे मध्यप्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ कम दाब क्षेत्र कमजोर हो गया है। जिसकी वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 अक्टूबर से ठंडक बढ़ने का अनुमान लगाया है। इस दौरान रात का पारा 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा।