बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार को CAF के जवान ने साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सर्विस इंसास रायफल से चली गोली लगने से 2 जवानों की मौत हो गई। जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें नजदीकी कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। मामला के सामरी थानांतर्गत आने वाले सीएएफ के भुताही कैंप का है। (Balrampur Crime News)
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को 5 रूपए में मिलेगा भरपेट भोजन, खुलेंगे ‘अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र’, सीएम साय का बड़ा ऐलान
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के झारखंड से लगे सीमाई इलाके में नक्सली एक्टिविटीज पर लगाम लगाने के लिए CAF का कैंप भुताही गांव में बनाया गया है जिसमें CAF की 11 वीं बटालियन तैनात हैं। बुधवार (18 सिंतबर) को सुबह करीब 11.30 बजे जवान अजय सिदार ने अपने साथी जवानों पर इंसास सर्विस रायफल से गोलियां चला दीं। गोली लगने से रुपेश पटेल नाम के सीएएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला जख्मी हो गए। (Balrampur Crime News)
गोलियां चलने की आवाज सुनकर भागकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया। इसके बाद घायल संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को कुसमी अस्पताल ले जाया गया था। जहां बीच रास्ते में ही संदीप पांडेय ने दम तोड़ दिया था। वहीं अंबुज नाम के जवान को दोनों पैरों में गोली लगी है। उसे कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। आरोपी CAF जवान ने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। सामरी पुलिस भी मामले की सूचना पर मौके पर पहुंच चुकी है।