भोपाल। छठ का त्यौहार बिहार-यूपी समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश भी इस महापर्व के रंग में डूबा हुआ है। राज्य सरकार ने एमपी में रहने वाले पूर्वांचलियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में सैंकड़ों घाटों का निर्माण किया गया है। जहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। अकेले भोपाल में ही 50 से ज्यादा घाटों को बनाया गया है। (CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

छठ पूजा पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, “छठ पूजा के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई… हमने पूरे प्रदेश में निर्देश जारी किए हैं कि हर नदी, तालाब और झील के किनारे व्यापक व्यवस्थाएं की जाएं। हमारी सरकार ने हर जगह छठ के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। छठ के पावन पर्व पर आप सभी को मेरी ओर से बधाई।” (CM Dr. Mohan Yadav)

इंदौर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, देश के टॉप एयरपोर्ट्स की सूची में चौथे नंबर पहुंचा

आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। इस दिन श्रद्धालु डूबते सूर्य को जल या फिर दूध से अर्घ्य देते हैं और फल चढ़ाते हैं। मध्यप्रदेश में आज शाम को 5 बजकर 39 मिनट पर सूर्य अस्त होगा। इस समय सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा।

5 नवंबर को नहाए खाय के साथ इस महापर्व की शुरूआत हुई। पूजा के दूसरे दिन (06 नवंबर) को खरना , तीसरे दिन (07 नवंबर) डूबते और चौथे दिन (08 नवंबर) उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।