भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस दौरान 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। चौथे चरण के मतदान में मालवा निमाड़ की 8 सीटों पर सीएम डॉ. मोहन यादव सहित उनके 8 मंत्री वोट करेंगे। इन 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। खास बात यह है कि यह सभी सीटों मालवा निमाड़ क्षेत्र की है। इन आठ संसदीय सीटों में से 3 से 4 सीटों पर अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) समाज ही निर्णायक भूमिका में रहती है। सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।

7:15 Am

झाबुआ

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में मतदान शुरू हो गया। गर्मी का दिख रहा असर सुबह सुबह मतदान करने पहुँचे मतदाता, लगी लोगों की कतांरे, तीनों विधानसभा 97 पिंक बूथ भी बनाये गए और माकूल व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हो गया।

7:30 Am
शाजापुर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। जिले में कुल 6 लाख 98 हजार 584 मतदाता हिस्सा ले रहे हैं। 836 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

7:40 Am
शाजापुर में लोकसभा चुनाव के तहत सुबह 7:00 से मतदान जारी है इस बीच क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावत ने कहा कि देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधा।

8:00 Am
नीमच जिले में सुबह 7:00 बजे पहले ही मतदान के लिए मतदान केदो पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई अनेकों मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रति उत्साहित नजर आए। नीमच सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक 42 पर 85 प्लस आयु के वरिष्ठ मतदाता इंदिरा नगर नीमच निवासी श्री जगन्नाथ प्रजापति ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

8:30 Am

बड़वानी – जिले की 4 विधानसभा में मतदान जारी , सेंधवा , राजपुर , पानसेमल और बड़वानी विधानसभा में मतदान जारी , 11 लाख से अधिक मतदाता करेंगे सांसद पद के भाग्य का फैसला , 2019 के लोकसभा में भाजपा के गजेंद्र पटेल को 80 हजार से अधिक मतों की मिली थी लीड , जिले की 4 विधानसभा में से 3 पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा है काबिज , कुछ ही देर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल करेंगें मतदान ।

8:40 Am

धार

भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने तारापुर में मतदान किया। इस अवसर पर सावित्री ठाकुर ने कहा कि मतदान को उत्साह के रूप में मनाना चाहिए और हम मना रहे हैं।

9:00 Am

खरगोन लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल ने सपत्नीक मतदान किया।

9 बजे तक मतदान प्रतिशत
देवास- 16.79
धार- 15.61
इंदौर- 11.48
खंडवा- 14.68
खरगौन- 15.35
मंदसौर- 16.61
रतलाम- 13.73
उज्जैन- 16.80

9:10 Am
देवास जिले के मतदान केंद्रों पर सुबह से दिख रहा है मतदाताओं में उत्साह। मतदान प्रारंभ भी होते ही लगी लंबी करें। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

9:10 Am

वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान की पुत्री ओजस्वनी चौहान ने पहली बार अपने मत अलीराजपूर बोरखड मतदान केंद्र्र 73 पर मतदान किया।

9:15 Am
धार में मतदान के लिए आम लोगों में काफी उत्साह है सुबह से ही लोग कतार में लगकर के अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और मतदान करने पहुंचे हैं।

9:20 Am

अलीराजपुर, जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने वोट किया। अलीराजपुर के 191 के मतदान केंद्र क्रमांक 73 बोरखड़ स्कूल में मतदान किया। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत का दावा किया।

9:30 Am

आगर मालवा- ग्राम सुदवास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर पहुंचे ग्रामीणों के बीच, ग्राम की 1.5 किलोमीटर सड़क के लिए बहिष्कार किया। ग्राम में करीब 2100 मतदाता हैं।

9:45 Am
सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बुरहानपुर विधानसभा के वार्ड नं 11 के बुथ नं 108 पर मतदान किया। आप भी मतदान अवश्य करे ।

10:00 Am
कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मतदान किया एवं दूसरों से भी मतदान की अपील की।

10:20 Am

आईजी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी राजेश हिंगणकर ने सपरिवार इंदौर में मतदान किया।

10:30 Am

बुरहानपुर, प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एमागिर्द के मतदान केंद्रों आजाद नगर स्कूल में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी। मोहम्मदपुर मतदान केंद्र पर पहुंचकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने मतदान किया।

10:45 Am

धार एस पी मनोज कुमार सिंह ने परिवार के साथ बहा कुंडी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहीत मतदान किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पूरे जिले में शांति पूर्ण मतदान चल रहा है।

 

11 बजे तक हुआ 32.38% मतदान

सबसे ज्यादा देवास लोकसभा में 35.83%

सबसे कम इंदौर लोकसभा में 25.01 %

देवास में 35.83%

धार में 32.62%

इंदौर में 25.01%

खंडवा में 31.87%

खरगोन में 33.52%

मंदसौर में 34.12%

रतलाम में 34.04%

उज्जैन में 34.25%

11:05 Am

आज चौथे चरण के तहत सीहोर जिले के आष्टा में लोंगो को सुबह से ही कतारों में वोट डालने के लिए उत्साह देखा जा रहा है, देवास संसदीय क्षेत्र के आष्टा में महिला ,युवा,बुज़ुर्ग,सहित सब अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं, मतदान केंद्रो में लोंगो से वोट डालने की अपील भी कि जा रही हैं । वही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की हैं ।

11:15 Am

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पल्सीकर कॉलोनी स्थित अपने घर के पास गणेश विद्या मंदिर स्कूल के बूथ क्रमांक 226 पर अपना वोट डाला।

11:30 Am

खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के बड़वानी जिला मुख्यालय पर बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई और राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने पोलिंग बूथ पहुँच परिवार के साथ मतदान किया।

11:45 Am

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मतदान किया। उन्होंने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है मतदान करना सबता अधिकार हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने कि भी अपील की है।

12:00 Am

बुरहानपुर में श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले टोपन दास वाधवानी ने भगवान श्री गणेश की वेशभूषा धारण करके अपने मतदान केंद्र 227 पहुंचकर मतदान किया। टोपन दास वाधवानी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।

12:00 Pm

खंडवा लोकसभा क्षेत्र की मांधाता विधानसभा में मतदान केंद्र क्र. 23 पर वार्ड क्र. 1 एवं 2 के सफाई कर्मचारियों ने काम पर निकलने से पहले परिवार सहित मतदान का फर्ज निभाया।

12:30 Pm
मनासा एसडीएम पवन बारिया ने मतदान कर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और लोगों से मतदान की अपील की।

12:45 Pm

धार एसपी मनोज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ ब्रह्मा कुंडी स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। उन्होनें कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे पुराना एवं मजबूत लोकतंत्र है ये अपने लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस दौरान एसपी ने कहा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए आया हूं। संपूर्ण धार जिले वासियों से अपील करूंगा कि आप भी अपने परिवार के साथ मताधिकार का उपयोग करें।

01:00 Pm

नीमच तहसील के ग्राम मांगरोल चक में लोकसभा चुनाव में मतदान किए जाने से ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। 13 मई को मांगरोल चक पोलिंग बूथ पर सुबह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि मुंडला से मांगरोल चक तक रोड नहीं है। बारिश के दिनों में तो ग्रामीण आ—जा नहीं सकते। कई बार जनप्रतिनिधियों ने सडक बनाने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया। वोट के बहिष्कार की खबर सुनकर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर दिनेश जैन खुद मौके पर पहुंचे और सडक की मंजूरी दें, तब ही वोट डालेंगे। आपको बता दें कि मांगरोल चक में करीब 600 वोटर है और बंजारा बाहुल्य गांव है।

1 बजे तक मतदान प्रतिशत
देवास- 52.11
धार- 49.37
इंदौर- 38.60
खंडवा- 48.15
खरगौन- 51.48
मंदसौर- 50.39
रतलाम- 51.13
उज्जैन- 49.71

1:30 Pm

थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्‍साह के साथ सहभागिता की और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।

1:45 Pm

इंदौर जिले में देपालपुर विधानसभा के बेटमाखुर्द मतदान केंद्र में स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

2:00 Pm

रक्षित निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, आशीष शर्मा, रविंद्र परमार, ईश्वर गोस्वामी, गोपाल पटवारी, सुरेश ताड़, गौरव बागडे ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

2:25 Pm

उज्जैन के आदर्श मतदान केंद्र में बढ़ रही मतदाताओं की भीड़ मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही है जहां मतदाता अपने मतों का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं भीषण गर्मी में भी मतदातो में जागरूकता दिखाई दे रही है जहा आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं से खास चर्चा की ओर आदर्श पोलिंग बूथ का जायजा लिया हमारे सहयोगी भारत पाटिल ने…

2:45 Pm

विधानसभा 4 के बूथ क्रमांक 43 रामकृष्ण बाग पर पीठासीन अधिकारी शबनम खान द्वारा नोटा पर वोट डालने के लिए मतदाता को प्रेरित करने के आरोप पर विधायक गौड़ ने आपत्ति लेते हुए कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए अधिकारियों से चर्चा की।

3 :00 बजे वोटिंग प्रतिशत

एमपी में कुल 59.63% वोटिंग

देवास- 63.08

धार- 60.18

इंदौर- 48.04

खंडवा- 59.87

खरगौन- 63.84

मंदसौर- 61.58

रतलाम- 62.78

उज्जैन- 60.83

3 :20PM

देवास जिले में देवास लोकसभा एवं खंडवा लोकसभा के लिए मतदान चल रहा है मतदान को लेकर भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी ने अपनी अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान होने की बात कही जहां भाजपा के जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा ने अपनी बात रखी तो वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीट बढ़ने की बात कही है।

3 :30PM

बुरहानपुर शहर के वार्ड नंबर 24 में चंद्रकला स्थित मतदान केंद्र पर दोपहर में वीवीपैट की पर्ची नहीं गिरने की शिकायत की गई। करीब 1 घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। कलेक्टर भव्या मित्तल ने टेक्निशियन के साथ ही मौके पर तहसीलदार रामलाल पगारे को भेजा। मोहम्मद सिद्दीक ने बताया वीवीपैट की पर्ची नहीं गिरने से लोग शिकायत कर रहे थे। इसलिए हमारी ओर से प्रशासन को अवगत कराया गया। कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा हमने समय अतिरिक्त देने की मांग की। वहीं तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया मशीन में किसी प्रकार की खराबी नहीं थी। वीवीपैट से पर्ची देरी से गिर रही थी फिर भी लोग संतुष्ट नहीं हुए तो वीवीपैट बदल दिया गया। 338 वोटों का भी मिलान किया गया।

3 :45PM

बूथ क्रमांक 35 पर धूलकोट क्षेत्र के गंभीरपुरा में बंजारा समाज के जोड़े द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में मतदान किया गया।

4 :00PM

बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सपत्नी संयुक्त कलेक्टर बड़वानी विशाखा देशमुख के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं सभी जिलेवासियों से मतदान की अपील की ।

4 :15PM

बदनावर नगर पालिका अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने अपने परिवार के साथ मतदान किया एवं दूसरों को भी मतदान करने की अपील की।

4:45PM

इंदौर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में रहने वाली 70 दृष्टि दिव्यांग युवतियों ने ग्रीन फील्ड स्कूल परिसर पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई

शा​म 5:00 बजे तक मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत

MP- 68.01
देवास- 71.53
धार- 67.55
इंदौर- 56.53
खंडवा- 68.21
खरगौन- 70.80
मंदसौर- 71.76
रतलाम- 70.61
उज्जैन- 70.44

5:15 PM

दिव्यांग ब्रांड एंबेसडर श्री विक्रम अग्निहोत्री ने पैरों से मतदान कर अनूठी मिसाल पेश की ।

5:30PM

इंदौर के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शीतल पेय के तौर पर आमरस, रसना, केरी पना, शरबत और गन्ना रस की व्यवस्था रही। व्यापारियों की ओर से भी मतदाताओं के लिए खान-पान की निःशुल्क व्यवस्था की गई।

 

मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 68.25 % वोटिंग

देवास – 72.00 %

धार – 67.55 %

इंदौर – 56.53 %

खंडवा – 68.58 %

खरगोन – 70.80 %

मंदसौर – 71.76 %

रतलाम – 71.11 %

उज्जैन – 71.08 %