भोपाल, विवेक राणा। लोकसभा चुनाव से पहले मोहन सरकार पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर फोकस करती दिखाई दे रही है …जिसके चलते लोकसभा चुनाव के पहले हेलो टूरिज्म की सरकार शुरुआत करने वाली है हालांकि चुनावी लिहाज से वोटों को साधने के लिए लगातार भाजपा जमीन स्तर पर काम करती हुई दिखाई दे रही है… आईए देखते हैं ये रिपोर्ट।

. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हेलो टूरिज्म
. सशुल्क देकर कर सकते हैं धार्मिक स्थान के दर्शन
. चुनाव से पहले वोट बैंक को साधने के लिए हवाई जहाज यात्रा का सहारा
. सरकार ने तैयार किया हेलो टूरिज्म का खाका
. केदारनाथ और वैष्णो देवी जैसे हवाई जहाज सेवा शुरू होगी प्रदेश में
. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बाद हेलो टूरिज्म योजना की होगी शुरुआत
. मध्य प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन
. हवाई जहाज से मध्य प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक स्थान के कम समय में हो पाएंगे दर्शन
. सरकार ने बजट में अलग से किया प्रावधान
. बहुत जल्द होगी प्रदेश में हेलो टूरिज्म सुविधा शुरू
.पहले चरण में इंदौर से शुरू की जाएगी योजना
. महाकाल और ओंकारेश्वर तथा ग्वालियर से ओरछा स्थित श्री रामराजा सरकार और दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ की जाएगी
. इसका विस्तार कर अन्य तीर्थों के किए भी ‘तीर्थ वाया एयर’ की सुविधा दी जाएगी

 

विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा जमीनी स्तर पर किलाबंदी करती हुई दिखाई दे रही है.. हालांकि जहां लोकसभा सीटों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.. वहीं भाजपा सरकार अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं पर भी फोकस कर रही… हालांकि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थान के विकास के साथ-साथ पर्यटन पर भी फोकस किया जा रहा है.. जिसके चलते मोहन सरकार ने विधानसभा सदन में हेलो टूरिज्म के बारे में जानकारी भी दी. हालांकि हेलो टूरिज्म से प्रदेश के धार्मिक स्थलों को हवाई जहाज से श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराएगी… जिसके लिए लगातार सरकार योजना भी बना रही है.. संभावना है कि लोकसभा चुनाव के पहले यह हेलो टूरिज्म योजना शुरू हो जाए.. इसके पहले भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ट्रेन और हवाई जहाज से श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराए जाते थे ,मगर इस बार प्रदेश में हवाई जहाज से श्रद्धालुओं सशुल्क देकर दर्शन करने को लेकर योजना बना रही है..

इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से जिस हेली तीर्थ दर्शन सेवा की शुरूआत करने की बात की है, उसको लेकर लोग असमंजसम में हैं, यह योजना पूर्व से चली आ रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिसमें ट्रेनों और हेलीकॉप्टर से देश के तीर्थों के दर्शन कराए जाते हैं ..उससे अलग है कुल मिलाकर इसका मुफ्त में लाभ नहीं मिलेगा ..बल्कि उन यात्रियों के लिए सशुल्क सेवा प्रारंभ हो रही है, जिनके पास समय कम है और वे हेलीकॉप्टर से यात्रा का किराया देकर धार्मिक स्थल की यात्रा करना चाहते हैं,यह ठीक उत्तराखंड केदारनाथ, वैष्णव देवी में हेलीकॉप्टर सेवा जैसी सुविधा प्रदेश में प्रारंभ की जा रही है… हालांकि भाजपा सरकार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाभ देने के लिए इस प्रकार की योजना लाती है

 

जहां मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बाद सरकार हेलो टूरिज्म योजना लाने की तैयारी पर है ..वहीं लोकसभा चुनाव के लिहाज से वोट बैंक को साधने के लिए सरकार धार्मिक स्थान और पर्यटन का सहारा लेती दिखाई दे रही है ..अब देखना होगा कि क्या सरकार को हेलो टूरिज्म से आने वाले चुनाव में फायदा हो पता है या नहीं।