भोपाल। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की जुगत में लगी हुई है। इसके लिए बीते कई दिनों से पीसीसी में पार्टी के भोपाल संभाग के पदाधिकारियों और नेताओं के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों में पार्टी (MP Congress) के चुनाव हारने की दो प्रमुख वजह सामने सामने आई हैं। जिनमें पहली पार्टी नेताओं के आपसी मनमुटाव और दूसरी संगठन का कमजोर होना है।

कहा जा रहा है कि राज्य में अपनी कमजोर होती जड़ों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने एक प्लान बनाया है। जिसके मुताबिक पार्टी ब्लॉक अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 100-100 रुपए जमा कराए जाएंगे। पार्टी आलाकमान की ओर से अपने क्षेत्र के लोगों से ​मेलजोल बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने का निर्देश दिये हैं।

कांग्रेस विधायक के घर पर पुलिस की रेड, इस मामले में लिया एक्शन

फंड जुटाने का निर्देश

पिछले दिनों हुईं कांग्रेस की संभागीय बैठकों में अपने ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को फंड जुटाने के निर्देश दिये हैं। जिनमें कांग्रेस प्रदेश आलाकमान ने पार्टी फंड में 100 रुपये की राशि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से जमा कराने के लिए कहा है।

इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि सभी ब्लॉक और जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें। इसी के साथ पार्टी ने लोगों से मेल-जोल बढ़ाने और डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने के भी निर्देश पार्टी ने दिए हैं।

बैठक में जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा हुई है। कहा जा रहा है कि अब कार्यकारिणी पहले के मुकाबले छोटी होगी। इसमें अब उन्ही लोगों को जगह दी जाएगी जो कि काम करने वाले होंगे।