रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक चाय ठेला लगाने वाले युवक ने 400 से ज्यादा लोगों से 100 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपी ने लोगों को शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना फायदा देने का झांसा दिया था। पुलिस ने इस मामले में चाय वाले समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Raipur Crime News)
मामला शहर के मंदिर हसौद थाना इलाके का है। पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी धमतरी निवासी भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी साधु के भेष में धमतरी में ही घूम रहा था। उसके घर वालों ने उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया था ।
यह मामला उस समय सामने आया जब कुबेर वर्मा नाम के शख्स ने थाने में शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि भुवेश्वर साहू नाम के शख्स ने उसे शेयर बाजार में मुनाफे दिलाने का वादा किया था। उसके झांसे में आकर कुबरे करीब 7 लाख रुपए भुवनेश्वर के बताए बैंक खातों में जमा करा दिए। (Raipur Crime News)
जबलपुर हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसला, 25 साल कैद में बदली ‘फांसी’ की सजा
शुरूआत में कुबेर को अच्छी खासी रकम मिली। लेकिन इसके बाद जब भी वो भुवनेश्वर से मुनाफे के बारे में बात करता तो वो टाल जाता। कुबरे ने बताया कि कुछ समय बाद बाद भुवनेश्वर अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया। जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और वह पुलिस थाने पहुंचा।
इस तरह बनाता था ठगी का शिकार
पुलिस पूछताछ में आरोपी भुवेश्वर ने बताया कि उसने लोगों को बताया था वो शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी है। सैंकड़ों लोग उसके झांसे आ गए और उसे पैसे दे दिए। शुरुआती दिनों में उसने लोगों को कुछ प्रॉफिट भी दिया और बड़े मुनाफे की लालच में लोगों से लाखों रुपए निवेश भी करा लिए। इस तरह उसने 400 से ज्यादा लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए ठग लिए।
परिचितों के नाम पर खरीदी प्रॉपर्टी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथ दो लोगों मनोहर और शत्रुहन वर्मा को रखा। वे दोनों उसके साथ मिलकर लोगों को झांसा देकर उनसे निवेश कराते थे। भुवनेश्वर ने उन्हें 10 प्रतिशत के कमीशन पर रखा था। भुवनेश्वर ने पुलिस को बताया कि लोगों से इकट्ठा की गई रकम में से करीब 2 करोड़ रुपए उसने शेयर मार्केट लगाई। वहीं, बाकी की रकम से अपने और अन्य परिचितों के नाम पर जमीन व प्रॉपर्टी खरीदी। शेयर मार्केट में निवेश की गई रकम को लेकर उसने बताया कि वह डूब गई। आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने उसके साथी मनोहर साहू को भी पकड़ लिया है। जबकि दूसरे आरोपी शत्रुहन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।