पन्ना। जिले में लगातार चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज आदि का सेवन कर बच्चो के बीमार होने के मामले सामने आ रहे है जिसकी शिकायत के बाद आज कुम्भकर्णी नींद में जगा खाद्य विभाग जागा और पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह साईं चौराहे के पास किराए से रहकर चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज बेंच रहे नेपाल के कुछ युवक के यहां छापामार कार्यवाही की जहां से खाद्य विभाग की टीम ने कच्चे मोमोज एवं उनमे इस्तेमाल होने वाली चटनी को जप्त कर उनके सेम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा लेब भेजा जाएगा। वही खाद्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद नगर में चायनीज फास्टफूड बेंचने वालो में हड़कंप मच गया।

बता दें कि लगातार जिले में चायनीज फास्टफूड एवं मोमोस खाने से बच्चो के गंभीर बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे जिसकी शिकायत भी खाद्य विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन में कई गई थी जिसके बाद आज खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की और मोमोज एवं चटनी के सेम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए लेब भेजा। बता दें कि खाद्य निरीक्षण ने जानकारी देते हुए बताया यह युवक अपने आपको नेपाल का रहने वाला बता रहे है जो लगभग 2 सालो से यहां रहकर चायनीज फास्टफूड और मोमोज बेचा करते थे जिनके पास कोई भी पंजीयन भी नही पाया गया।