ग्वालियर। मेले का समापन गुरुवार को हो गया है। इस बार मेले में 67 दिन का कारोबार रहा। पूरे मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने सबसे ज्यादा 1510 करोड़ का कारोबार किया, जिसकी बदौलत मेले का कारोबार 1810 करोड़ रुपए रहा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक, खानपान, फर्नीचर, अन्य सेक्टर का कारोबार कम रहा।

25 दिसंबर से शुरू हुआ व्यापार मेला वैसे तो 25 फरवरी तक लगना था लेकिन ऑटोमोबाइल कारोबारियों की मांग के बाद इसे 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था। इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक कमाई हुई है।

ऑटोमोबाइल कारोबारियों के चेहरे खिले

इस बार मेले में वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। बता दें इस बार व्यापार मेले में वाहनों के रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट से बंपर ग्राहकी हुई है। मेले से ग्राहकों ने इस बार 13817 कारें खरीदी हैं। इससे परिवहन विभाग को लगभग 100 करोड़ रुपए का टैक्स मिला है। आखिरी दिन यानी गुरुवार को मेले में 1,124 वाहन बिके। इनमें 13 महंगी कार 57 लाख रुपए से लेकर 1.38 करोड़ रुपए की शामिल हैं।

पिछले साल 22,405 दो व चार पहिया वाहन मेले में बिके थे। मेला प्राधिकरण के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1570 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। जबकि पिछले साल लगभग 1200 करोड़ रुपए का हुआ था। इस मेले में कुल 1810 करोड़ का बिजनेस हुआ। वहीं पिछले साल 1470 करोड़ का बिजनेस हुआ था। इस साल 340 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई।