ग्वालियर। जिले की पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। 80 साल की आदिवासी बुजुर्ग महिला की टूटी झोपड़ी को SDOP संतोष पटेल और उनकी टीम ने खुद अपने हाथों से तैयार कराया। साथ ही बस्ती में होली भी खेली।
दरअसल हस्तिनापुर में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला अपने नाती पोतों के साथ टूटी झोपड़ी में रह रही थी। बुजुर्ग महिला का पति और उसके दो बेटे अब इस दुनिया में नहीं है, वह अकेले ही अपने आपको संभालती हैं। SDOP संतोष पटेल और हस्तिनापुर थाना के थाना प्रभारी राजकुमार राजावत हस्तिनापुर के आदिवासी इलाके में पहुंचे और वहां उन्होंने इस महिला की टूटी झोपड़ी देखी और मदद करने का सोचा और रहने का इंतज़ाम किया। इन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर खुद अपने हाथों से टूटी झोपड़ी को तैयार कराया। बता दें गर्मी में झोपड़ी पर टीन शेड और अन्य इंतजाम भी किए गए।
आदिवासी बस्ती में खेली होली
एसडीपी संतोष पटेल और हस्तिनापुर थाना की टीम ने हस्तिनापुर के ग्रामीणों को वोट के लिए जागरूक किया और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग होली भी खेली। आदिवासियों के लिए वोट जागरूकता अभियान चलाया जाना बेहद महत्वपूर्ण है। अगर वे जागरूक होंगे तो ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे और अपने पसंदीदा नेता को चुन पाएंगे।