ग्वालियर | बदला लेने की नीयत से ग्वालियर में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार में आग लगा दी गई। वारदात को अंजाम प्रॉपर्टी डीलर के दो पार्टनरों ने दिया। आग लगने के बाद गाड़ी में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते कार के ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बमुश्किल दोनों आरोपियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
दरअसल, मुरार में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर श्याम राठौर एक शादी समारोह में शामिल होने बिजौली स्थित राजनंदन मैरिज गार्डन गए हुए थे। यहां उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की थी। जब वे शादी में खाना खा रहे थे तभी उनकी गाड़ी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। जिसके चलते कार का ऊपरी हिस्सा उड़ गया।अचानक हुई घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल अमले को सूचना दी गई। जब तक दमकल अमला मौके पर पहुंच पाता, तब तक कार जलकर खाक हो गई। इससे पहले कार में हुए ब्लास्ट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दो युवकों को कार की और जाते हुए और ब्लास्ट के दौरान भागते हुए देखा जा रहा है।
फरियादी श्याम राठौर ने दोनों आरोपियों की पहचान जितेंद्र और सौरभ राठौर निवासी हजीरा के रूप में की। दोनों आरोपी श्याम राठौर के पार्टनर बताए जा रहे हैं और सगे भाई हैं। जिनसे श्याम का बिजनेस को लेकर विवाद चल रहा है। माना जा रहा है दोनों आरोपियों ने बदले की नीयत से वारदात कारित की है। श्याम की फरियाद पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध बिजौली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अग्निकांड को अंजाम किस ज्वलनशील पदार्थ से दिया गया है, स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।