ग्वालियर के रमटापुरा में एक मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ उस समय टूट पड़ा, जब दो नाबालिग भाई-बहन ने भीषण गर्मी में देखते ही देखते अपनी जान गंवा दी. दोनों बच्चे 48 डिग्री सेल्सियस तापमान में मुरैना जिले के कैलारस के एक गांव में मां और दादी के साथ ऑटो से गए थे. वहीं दूसरी तरफ शहर पड़ाव थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से लू से ही मौत की आशंका जताई जा रही है. Deadly heat wave in gwalior
मां और दादी के साथ मुरैना गए थे बच्चे
पीड़ित परिजनों ने बताया “मुरैना से घर लौटते समय 12 साल की मोना शाक्य की तबीयत बिगड़ गई. जबकि उसका 10 वर्षीय भाई अभिषेक सही था जो कि मां और दादी के साथ घूमने की जिद करके साथ गया था. मुरैना के जौरा में पहले बहन मोना की तबीयत खराब हुई. परिजन जब तक उसे डॉक्टर के पास ले जाते, तब तक भाई अभिषेक भी बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गया. परिजन तुरंत दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां बच्चों ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने बच्चों की मौत को प्रारंभिक तौर पर हीटवेव बताया.
फुटपाथ पर मिला अज्ञात शव, लू से मौत की आशंका
ग्वालियर में ही सड़क के किनारे फुटपाथ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसको लेकर भीषण गर्मी की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के महिला थाने के बाहर फुटपाथ पर शख्स का अचेत शरीर पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस मृतक के बारे जांच पड़ताल कर रही है.
मध्यप्रदेश में नौतपे का जोर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। नौतपा का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चम्बल और मालवा-निमाड़ के हिस्सों में हो रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में भी पारा प्रतिदिन 45 डिग्री से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी का ये दौर आने वाले दो से तीन दिन तक रह सकता है।
Deadly heat wave in gwalior