ग्वालियर, प्रहलाद सेन | शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है। आइए आपको दिखाते हैं, ग्वालियर के नए एयरपोर्ट की पहली झलक।
राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है , यह देश का सबसे जल्दी बनने वाला एयरपोर्ट है, इसका शिलान्यास अक्टूबर 2022 में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने किया था ।
ग्वालियर का नया एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस एयरपोर्ट को 500 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह हवाई अड्डा प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां एक साथ 10 एयरप्लेन पार्क हो सकेंगे। 10 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे। हवाई अड्डे पर राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा लगी हुई है, जिसका अनावरण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और इसके अलावा प्रदेश के कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों पर है। एयरपोर्ट पर बहुत बड़े हिस्से में पार्किंग एरिया भी तैयार किया गया है। आप भी देखिए कितना खूबसूरत है।