जबलपुर (Jabalpur)। विगत दिनों गौवंश की क्रूरता से हत्या के मामलों ने मध्य प्रदेश में खासा बवाल खड़ा किया था । सिवनी में जहां एक साथ सामूहिक गोवंश (gauvansh case jabalpur) की क्रूरता से हत्या की गई। वहीं एक मामला जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला था जहां बछड़े का सिर धड़ से अलग कर खेत पर फेंक दिया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में सामाजिक तौर पर माहौल काफी खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की समझाइश और सामाजिक संगठनों की दखल के बाद मामले को शांत कराया गया। फिर भी हिंदू वादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। gauvansh case jabalpur
गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक पाटन थाना क्षेत्र में विगत दिनों बोरे में एक गोवंश मिला था जिसमें उसका सिर पुलिस ने जप्त किया था। संदेह होने पर जब पूछताछ की गई तो पुलिस ने आरोपी अब्दुल, नजीर, आरिफ, सरफराज और जहीर को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आगामी दिनों में उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ सख्त कार्रवाई का खाका भी पुलिस और प्रशासन ने तैयार किया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य को भी जुटा रही है ताकि मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।gauvansh case jabalpur