केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खजुराहो के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें जीतना है। ये काम बूथ कार्यकर्ताओं के बगैर नहीं हो सकता। इसलिए मोदी जी के दिए लक्ष्य में जुट जाइए।

अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर बनने से लेकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और गरीबों को मुफ्त राशन वितरण तक मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया।

 

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सुबह उन्होंने ग्वालियर में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। फिर खजुराहो पहुंचे। शाह शाम को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

खजुराहो में अमित शाह के भाषण की खास बातें

ये 400 से ज्यादा सीटें जीतने के संकल्प का सम्मेलनः खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये सम्मेलन विजय का संकल्प लेने का है। ये सम्मेलन 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने के संकल्प का सम्मेलन है।

400 पार का लक्ष्य बूथ कार्यकर्ताओं के बगैर संभव नहीं:

शाह ने कहा- एमपी में 2019 में एक सीट बच गई थी। 24 में सभी 29 सीटें देकर मोदी जी की झोली भर दीजिए। इस बार मोदी जी ने हमें 400 पार का लक्ष्य दिया है। ये काम बूथ के कार्यकर्ताओं के बगैर हो ही नहीं सकता।

कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार मतलब कांग्रेस पार्टी:

कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया। भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का काम किया। कांग्रेस इस देश की राजनीति के अंदर भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई।