मण्डला। ऑनलाइन फ्रॉडिंग जुर्म की दुनिया में फंस कर तबाह कर रहे है अपनी दौलत। चौंकी अंजनिया थाना बम्हनी में यूरिया डीएपी. खाद की डीलरशिप देने के नाम से ऑनलाईन फ्राड कर रूपये ऐठने वाले आरोपी गिरफ्तार। मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के जिला मण्डला, उमरिया, सीधी, जबलपुर, मैहर, कटनी, सतना, प्रयागराज, कानपुर एवं लखीमपुर में ऑनलाईन ठगी करने वाली अंतर्राज्य गिरोह को अंजनिया चौंकी जिला मण्डला पुलिस टीम के ने किया गिरफ्तार।
आम आदमी का रुझान भी अब स्टॉक मार्केट की ओर ज्यादा हुआ है। अब ज्यादा लोग इसमें पैसा लगा रहे हैं। शेयरों में लोगों की बढी रुचि का फायदा कुछ जालसाज भी उठा रहे हैं, ये रिटेल निवेशक को शेयर बाज़ार से गारंटिड रिटर्न दिलाने का झांसा देते हैं, जो इनके फेंके जाल में आ जाता है, उसकी पूरी पूंजी ये ठग ले उड़ते हैं।
हालांकि, बाज़ार नियामक सेबी बार-बार निवेशकों से ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील करता रहता है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग इनके जाल में फंस ही जाते हैं। मंडला जिले में यूरिया डीएपी खाद की डीलरशिप देने के नाम से ऑनलाईन फ्राड कर रूपये ऐठने का मामला सामने आया है। यहां मंडला जिले के पुलिस नैनपुर द्वारा अवैध कार्य करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के कठोर निर्देश दिये गये थे, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल के मार्गदर्शन में दिनाँक 04/03/2024 को आवेदक सतेन्द्र झारिया ग्राम अंजनियां के द्वारा चौकी में शिकायत आवेदन पत्र पेश की गयी, कि आज से करीब 2 माह पूर्व खाद बीज के दुकान अंजनियां में तीन व्यक्ति रोहित मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा, सीतेश शुक्ला पिता मुन्ना लाल, दुर्गेश कुमार पिता दीनदयाल मिश्रा जिला सीतापुर उ.प्र. मण्डला जिला आये हुए थे।
जहां पर अपने आप को नेशन फर्टिलाइजर लिमिटेड का एजेंट बताकर नेशनल फर्टीलाईजर का फार्म भरवाकर रासायनिक खाद यूरिया, डी.ए.पी. दिलाने का कहकर अपने मोबाईल नंबर देकर चले गये, मोबाईल नंबर से संपर्क कर खाद भेजने हेतु विश्वास दिलाकर छल कपट पूर्वक मोबाईल व्हाटसअप के माध्यम से बैंक खाते नंबर भेजकर रूपये डालने को आवेदक से कहा गया, तब आवेदक के द्वारा उनके बैंक खाते में अलग-अलग तारीखों में कुल 68350/- रुपये भेजे गये परंतु आरोपीगणों के द्वारा रूपये भेजने के बाद भी आवेदक को खाद नहीं भेजे तथा आवेदक का फोन उठाना भी बंद कर दिये आवेदक के आवेदन पत्र पर से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धरा 420,467,468,471,34 ताहि. पंजीबद्ध किया।
ग्राम बम्हनी बंजर में आवेदक प्रकाश कुमार बंजारा निवासी ग्राम लिमरुआ थाना बम्हनी के द्वारा थाना बम्हनी में आवेदन के आधार पर इन्ही आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है, थाना बम्हनी के अपराध में भी आरोपीयों द्वारा 1,86,800/- रू की धोखाधडी की गई है। बम्हनी पुलिस एवं अंजनियां पुलिस द्वारा दोनो प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। आरोपियों से पूछतांछ एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपीगण म.प्र. एवं उ.प्र. के विभिन्न जिलों में जाकर यूरिया खाद व डी.ए.पी. खाद कम दाम में भिजवाने के नाम से ठगी करते थे, तथा म.प्र. एवं उ.प्र. के विभिन्न जिलों में जाकर यूरिया खाद व डी.ए.पी. की ऐजेन्सी देने का लालच देकर ठगी करते थे।
मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के जिला मण्डला, उमरिया, सीधी, जबलपुर, मैहर, कटनी, सतना, प्रयागराज, कानपुर एवं लखीमपुर जिलों में ऑनलाईन ठगी कर अपराध घटित किया था। आरोपीगणों ने नेशनल बायो फर्टिलायजर नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाकर ऑनलाईन पैसे जमा कराते थे, आरोपीगणों के पास से नेशनल बायो फर्टिलायजर की इंट्री बुक, सर्टिफिकेट, डीलरशिप फार्म एवं घोषणा पत्र जप्त हुए है। आरोपीगण किसी एक जिले में जाकर 1 माह के लिए रूम किराये से लेते थे तथा उस जिले में प्रभाव जमाने के लिए ट्रांसपोर्ट वालो से किराये की कार लेकर दुकानों पर जाते थे। आरोपीगण अत्यंत शातिर एवं चालाक है जो एक जिले में अपराध को अंजाम देने के बाद सिम और मोबाईल बदल लेते थे ताकि पुलिस उनको पकड न सके, आरोपीगण पढे-लिखे और ग्रेजुएट है और मोबाईल सिम के बारे में गहरी समझ रखते है। इन्होने कितने लोगों को टारगेट बनाकर ठगी की उसकी जाँच जारी है। उमरिया एवं मण्डला में इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के दर्ज होकर जाँच जारी है।