मुंबई। संजय लीला भंसाली जो अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं  और जिनका नाम ही काफी है फ़िल्मों को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए । जिनकी फिल्मो में महंगे सेट ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और अनोखी कहानियां भी देखने को मिलती है। वह आज फिर अपनी आने वाली OTT प्लेटफार्म की सीरीज़ हीरा मंडी को लेकर चर्चा में आ चुके है।

लेकिन यह हीरा मंडी है क्या जिस पर संजय लीला भंसाली ने पूरी सीरीज़ ही बना दी ? दरअसल यह पाकिस्तान में स्थित एक रेड लाइट एरिया है। इसे ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से जाना जाता है। जिसका नाम पंजाब प्रांत के राजा हीरा सिंह नाभा के नाम पर रखा गया है। बटवारे से पहले हीरा मंडी की तवायफे काफी जगह मशहूर हुआ करती थी। उस समय तवायफ शब्द को गंदी निगाहों से नहीं देखा जाता था। इस समय तवायफे सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास मनोरंजन के लिए ही रहती थी।

भंसाली की सीरीज़ की बारे में
संजय लीला भंसाली जो  भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध निर्देशक हैं उन्होंने इस सीरीज़ में कई दर्जन एक्ट्रेसेेस को कास्ट किया है जैसे मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन। यह सीरीज़ को बनने में कुल लागत 200 करोड़ की है। यह आठ-एपिसोड की सीरीज़ वास्तविक जीवन की कहानी है, जो स्वतंत्रता-पूर्व भारत के दौरान लाहौर के हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में वेश्याओं की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। यह सीरीज़ 2024 में ज़ल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं ।