कोरबा। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है। ताजा मामला कोरबा का है जहां (Korba News) एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला है। जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा खदान के आमगांव में घुसे इस हाथी ने एक महिला को सूड से उठाकर पटक दिया। इसके बाद खैरभावना गांव में घुसकर दो महिलाओं को कुचल डाला। इन हमलों में तीनों की मौत हो गई।

इलाके में दहशत

बताया जा रहा है कि हाथी (Korba News) जांजगीर-चांपा जिले के जंगल से कोरबा के नराईबोध इलाके में पहुंचा गया है। दिन के समय हाथी जंगल में छिप जाता है और रात होते ही रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचता है। हाथी के हमलों में तीन महिलाओं की जान जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

MP के 17 जिलों में आज तेज बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, ऐसा रहेगा CG का मौसम

महिला को उठाकर पटका

वन विभाग के मुताबिक गुरुवार की सुबह नराईबोध गांव की रहने वाली गायत्री बाई (40) मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इस दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया। विभाग ने बताया कि हाथी अचानक पीछे से आया और महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया। इस हमले में महिला बेहोश हो गई। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वन विभाग के अनुसार खैरभवना गांव की निवासी तीज कुंवर उम्र 50 साल और सुरजा बाई उम्र 40 साल सुबह के समय शौच करने गए थे। लौटते समय रास्ते में हाथी ने उन पर हमला कर दिया। मृतकों के परिजनों ने बताया कि हाथी ने बहुत बुरी तरीके से दोनों को कुचला है। उनकी हड्डियां जगह-जगह से टूट गईं थीं।

इस मामले में उरगा टीआई ने बताया कि हाथी के गांव में आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। साथ ही जिन इलाके में हाथी की एक्टिविटी है वहां मुनादी कराई जा रही है, जिससे किसी को नुकसान न पहुंचे। डेडबॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है।