भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के साथ ही समाप्त हो गया, लेकिन चुनाव की चकल्लस अब तक जारी है। चुनावी मैदान पर राजनीती के हुनरबाजों के दांव पेंच अब भी देखने मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह का ट्वीट सुबह से ही वायरल है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसा है। lakshman singh congress
केंद्र और राज्य के नेताओं की दी समझाइश देते हुए उन्होंने पोस्ट किया है
“केंद्र में सरकार गिराने की सोच रहे हैं, जबकि MP में बनी सरकार नहीं बचा पाए”
“इस सरकार को गिराने के बजाए, अगली सरकार कैसे बने उस पर ध्यान दें तो उचित होगा।”
हम केंद्र में सरकार गिराने की सोच रहे हैं,जबकि मध्यप्रदेश में हम बनी सरकार नहीं बचा पाए।अच्छा होगा हम इस सरकार को गिराने के बजाए,अगली सरकार हमारी कैसे बने उस पर ध्यान दें तो उचित होगा। @INCIndia @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) June 15, 2024
लक्ष्मण सिंह का ट्वीट पोस्ट करते ही वायरल हो गया। कई दिनों से अपनी ही पार्टी के नेताओं को समझाइश दे रहे हैं। lakshman singh congress
आपको बता दें कि केंद्र में एनडीए की सरकार और मोदी जी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद एक बार फिर विपक्षी दलों में उठापटक का माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 29 की 29 सीटों पर विजय प्राप्त की है। मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद प्रदेश कार्यकर्ताओं में लगातार खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं कांग्रेस अभी भी अपनी हार का मंथन करने में लगी है। lakshman singh congress