भोपाल। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चीता को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबे बढ़ने वाला है। यहां मादा चीता ‘वीरा’ प्रेग्नेंट है। वह जल्द ही शावक को जन्म देने वाली है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी साझा की है। (Project ‘Cheetah’)

ट्रेन के किराये में कर सकते हैं रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर! विंध्यवासियों को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात

कूनों में आने वाली हैं खुशियां….

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘कूनो में आने वाली हैं खुशियां…देश के ‘चीता स्टेट’ मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही मादा चीता नए शावकों को जन्म देने वाली है। यह खबर ‘चीता प्रोजेक्ट’ की बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया ये प्रोजेक्ट पारिस्थितिक संतुलन को निरन्तर बेहतर बनाने वाला सिद्ध हो रहा है।’ बता दें कि अभी नेशनल पार्क में 12 वयस्क और 12 शावकों समेत कुल 24 चीते हैं। (Project ‘Cheetah’)

नेशनल पार्क मैनेजमेंट के अफसरों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, पौने पांच साल की मादा चीता वीरा पहली बार मां बनने जा रही है। उसकी विशेष देखभाल की जा रही है। उसकी निगरानी करने के लिए 24 घंटे दो लोगों की टीम लगाई है। साथ ही उसके मूवमेंट वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए गए हैं।

अफ्रीका से भारत आई वीरा आशा, गामिनी और ज्वाला के बाद मां बनने वाली चौथी मादा चीता होगी। उससे पहले आशा ने दिसंबर में तीन शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद ज्वाला ने जनवरी में ही चार शावकों को जन्म दिया। वहीं, गामिनी ने मार्च में छह शावकों को जन्म दिया, हालांकि इनमें से दो शावकों की मौत हो चुकी है।

पार्क से बाहर निकल गई थी वीरा

बता दें कि इसी साल मई में वीरा कूनों नेशनल पार्क से बाहर निकलकर ग्वालियर के बागवाला गांव पहुंच गई थी। जहां उसने बकरियों के झुंड पर हमला किया था जिसमें एक चरवाहे के सामने तीन बकरियों को उसने मार डाला था। पार्क की सीमा से बाहर निकलने के बाद से ही वन्यजीव अधिकारियों उसकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। वो उसे सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क में वापस ले आए।