भोपाल। विधानसभा और लोकसभा चुनाव (MP Congress Sevadal Meeting) में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बाद अब सेवादल को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ होगी सितंबर की शुरूआत
सेवादल की बैठक आज
राज्य में कांग्रेस संगठन (MP Congress Sevadal Meeting) को मजबूत करने में जुटे प्रदेश पार्टी प्रमुख जीतू पटवारी ने निर्देश दिया है कि जो काम करेगा, उसे ही पार्टी में जगह मिलेगी। इसी के तहत अब पटवारी ने सभी प्रकोष्ठों से काम का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) भोपाल में सेवादल की समीक्षा बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को शामिल होने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक सभी से बीते 6 महीने का हिसाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही आगामी एक साल के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और आंदोलनों का रोडमैप तय किया जाएगा।
‘चिंता मत करो टाइगर अभी जिंदा है’, केपी यादव का बड़ा बयान, गरमाई सियासत
हो सकता है फेरबदल
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही ब्लॉक और जिला लेवल पर बड़े फेरबदल हो सकते हैं। मीटिंग में बीते 6 महीने में हर पदाधिकारी द्वारा किए काम की समीक्षा की जाएगी। जो अधिकारी अपना काम ढंग से नहीं कर रहे हैं उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है।
कहा जा रहा है कि पदाधिकारियों के काम की समीक्षा के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी। जिसमें उनके कामकाज को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसी के आधार पर जल्द ही बड़े फेरबदल हो सकते हैं।