रायपुर। कांग्रेस संगठन (Chhattisgarh Congress) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी ने 25 राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्तियां की हैं। शुक्रवार देर रात AICC ने नए सचिव और संयुक्त सचिवों की सूची जारी की।

सप्तगिरि उल्का और चंदन यादव को हटाकर एसए संपत कुमार और जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CM साय महिलाओं को देंगे तीजा का तोहफा, जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त

देवेंद्र यादव को मिली बिहार की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं असम में पार्टी के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को पद से हटा दिया गया है।

राजेश तिवारी बनाए गए यूपी के सचिव

कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के दो नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों में जिम्मेदारी दी हैं। देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाए जाने के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी को उत्तर प्रदेश का सचिव बनाया गया है। उनके अलावा 4 और नेता राज्य में यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

पूर्व CM बघेल ने दी बधाई

राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने AICC के सभी नवनियुक्त सचिव और सहसचिवों को नए दायित्व की बधाई दी है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘AICC के सभी नवनियुक्त सचिव और सहसचिवों को नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव एस. ए. संपत कुमार जी, ज़रिता जी और सहसचिव विजय जांगिड़ जी को बधाई। हम सब आपका छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हैं। छत्तीसगढ़ से पुनः सचिव नियुक्त हुए भाई राजेश तिवारी जी एवं एआईसीसी के नए सचिव नियुक्त हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी को बधाई।’