ग्वालियर। हाल ही में पीसीसी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने BSTV के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस की गुटबाज़ी पर बात की। इंटरव्यू में उनका दर्द साफ़ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस में हो रही उपेक्षा पर उन्होंने बात की।

BSTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीसीसी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कांग्रेस के बारे में चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है जिसके चलते उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। कांग्रेस के कई नेता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं , यहाँ तक की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ भी वही हो रहा है।

सभी मिलकर पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे तब तक पार्टी मजबूत नहीं होगी, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गुटबाज़ी सही नहीं है, जब सभी नेता मिलके काम करेंगे पार्टी की ताकत और बढ़ेगी। उन्होंने कहा सीनियरिटी के लिहाज से मुझे कोई जिम्मेदारी भी नहीं मिली और पिछली बार मेरा टिकट बदला जाना था पर बदला नहीं गया।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चाहे जैसा भी करे, कोई बात नहीं मैं पार्टी के साथ हूं, पार्टी के प्रति पूरे तरीके से निष्ठावान हूं। मुझे कुछ कहने की जरुरत नहीं है क्यूंकि पार्टी का आकलन जनता कर रही है।