मनोज राठौर, भोपाल। मध्‍यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मास्‍टर स्‍ट्रोक खेला है। इसके तहत बीजेपी के दिग्‍गज नेता कांग्रेस के कार्यकाल को जनता के सामने रख रहे हैं। इसके साथ बीजेपी कार्यकाल की उपलब्‍धियां भी गिनाई जा रही हैं। बीजेपी की कोशिश है कि जनता के बीच विकास की तस्‍वीर को पहुंचाकर सभी सीटों पर कब्‍जा किया जा सके।

बीजेपी ने इस बार 400 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। इसके लिए हाईकमान ने हर एक राज्‍य में एड़ी चोटी की ताकत लगा दी। मध्‍यप्रदेश में भी 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए लगातार बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के जरिए माहौल बना रही है। हाल ही में एमपी दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल की तुलना मोदी के दस साल के कार्यकाल से की, उन्‍होंने इस दौरान भी कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी ने इसे एक कैंपेन बनाया है, जिसमें 2014 का भारत यानि कांग्रेस सरकार का कार्यकाल और 2024 का भारत, यानि बीजेपी सरकार का कार्यकाल। इनके अंतर को जनता के बीच बताने का काम बीजेपी कर रही है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्‍ता शिवम शुक्‍ला का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्‍व में भारत में चोतरफा विकास हुआ है। दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। भारत विश्‍वगुरू बनने की तरफ अग्रसर है। कांग्रेस के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्‍टाचार और घोटाले हुए हैं।

बीजेपी अपने कार्यकाल के दौरान जनता के बीच सड़क, ट्रेन, किसान, युवा, महिला, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा समेत कई उपल्‍ब्‍धियों को गिना रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में जातिवाद, परिवारवाद, तृष्‍टिकरण और भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को उठाती है। बीजेपी अपनी उपलब्‍धियों में मुख्‍य रूप से धारा 370, सीएए, ट्रिपल तलाक, वन रैंक वन पेंशन, निशुल्‍क अनाज, आयुष्‍मान कार्ड, राम मंदिर समेत केंद्र की कई दूसरे कामों को जनता के बीच गिना रही है। बीजेपी दावा कर रही है कि कांग्रेस के समय अर्थव्‍यवस्‍था 12 वें नंबर पर थी, जो आज पांचवें नंबर पर आ गई। बीजेपी ने तीसरा मौका देने की अपील जनता से की है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि 2047 तक पूर्ण विकास कर भारत विश्‍वगुरु बनेगा। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि बीजेपी जनता के सामने झूठ परोस रही है। देश कितना विकास हुआ ये सब जानते हैं। बीजेपी सरकार में भी भ्रष्‍टाचार और घोटाले हुए। बीजेपी सिर्फ इवेंट कर जनता को गुमराह कर रही है।

इस बात को नहीं नकारा जा सकता है कि प्‍लानिंग और रणनीति के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। कांग्रेस अपनी अंदूरूनी राजनीति से परेशान है। एमपी में भी कुछ ऐसी ही तस्‍वीर कांग्रेस के अंदर है। ऐसे में बीजेपी इसका फायदा उठायेगी और प्रदेश की सभी 29 सीटो जीतने के अपने टारगेट को पूरा करने की कोशिश करेगी।