भोपाल। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास है। प्रदेश नहीं बल्कि देश में कांग्रेस में ऐसे ही हालत हैं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में ही उनका प्रत्याशी ही नामांकन वापस ले लेता है। ये कांग्रेस हालात हैं। हम प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतेंगे। देश में 400 से ज्यादा सीटें आएंगी। मोदी जी के नेतृत्व में देश तैयार है।

आपको बता दें कि आज अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेेज हो गई है। भाजपा के दिग्गज नेताओं के बयान एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। वहीं

और यहां हो गई गहमा—गहमी
इंदौर में बदलते समीकरण के बीच कलेक्ट्रेट कार्यालय में गहमा गहमी हो गई। निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी में भाजपाई और कांग्रेसी आमने सामने आ गए। विधायक गोलू शुक्ला और कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की आमने सामने से गरमा—गरम बहस हो गई। गोलू शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ नाम वापसी कराने पहुंचे थे।