भोपाल। कमलनाथ की बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार जारी अटकलों के बीच एक और अपडेट सामने आया है जो एक बार फिर से इन खबरों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
आयकर विभाग के विरोध प्रदर्शन के बैनर से कमलनाथ की तस्वीर गायब मिली। इस पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे जीतू पटवारी और जितेंद्र के साथ रणदीप सुरजेवाला की भी तस्वीर देखने मिली, लेकिन पूर्व पीसीसी चीफ पोस्टर से पूरी तरह गायब हैं, जिसके बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कांग्रेस सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
पोस्टर से ग़ायब कमलनाथ, आख़िर मामला है क्या ? @RahulGandhi @OfficeOfKNath @BJP4India @BJP4MP @INCIndia @INCMP #कांग्रेस #Congress #BJP #Kamalnath #MP #MadhyaPradesh #delhi pic.twitter.com/5xXGqr2taM
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 19, 2024
मामले से नहीं उठा पर्दा
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से कमलनाथ का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हैं। इसे लेकर जीतू पटवारी और दिग्जिवय सिंह के बयान सामने आ चुके हैं। दोनों इस बात पर सिले से इंकार कर चुके हैं। हालांकि कमलनाथ की उनके समर्थकों के साथ दिल्ली में मौजूदगी इस बात को अब तक क्लीयर नहीं कर सकी है कि आखिर मामला है क्या ?
Comments are closed.