रायपुर। कवर्धा के लोहारीडीह कांड को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने आज इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। वहीं, इस मामले पर राज्य की साय सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कवर्धा के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश और रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरे स्टाफ को भी बदल दिया है। (Deputy CM Arun Sao)

Sai cabinet meeting decisions : 5 विकास प्राधिकरणों में बढ़ेगा जनप्रतिनिधियों का दायरा, PHE डिपार्टमेंट में साफ हुआ भर्ती का रास्ता

 कवर्धा हुए रवाना

डिप्टी सीएम अरुण साव कवर्धा के लोहारीडीह कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातें की। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोहारीडीह कांड के पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। (Deputy CM Arun Sao)

अरुण साव ने कहा कि घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है। हमने बार-बार आंकड़े पेश किए हैं। हमारी सरकार राज्य की कानून की व्यवस्था को लेकर शख्त है। मामले में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार के पास कानून व्यवस्था की सर्वोच्च व्यवस्था है। मैंने आपसे कई बार कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारना होगा और सरकार इसके लिए व्यवस्था करेगी।

डिप्टी सीएम ने कवर्धा के एसपी और कलेक्टर को हटाए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है। हमने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए एसपी और कलेक्टर को तुरंत हटा दिया है। सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी से बड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

नगरीय निकाय और सरकारी भर्तियों पर भी बोले

सरकारी भर्तियों को लेकर अरुण साव ने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। पहले भी कई भर्तियां निकली हैं, अभी पीएचई में भर्ती की प्रक्रिया करेंगे, आगे भी भर्तियां निकालेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी है। सरकार के स्तर पर चुनाव का काम शुरू हो चुका है। सरकार भी तैयार है, पार्टी भी तैयार है।