रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (CG Assembly Monsoon Session) का आगाज सोमवार (22 जुलाई) से हो रहा है। इसे लेकर आज यानी रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी की ओर से मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ उन मुद्दों को भी चिंहित किया जाएगा जो सत्र में प्रमुखता से उठाए जाने हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक (CG Assembly Monsoon Session) का आयोजन आज राजधानी रायपुर की एक निजी होटल में होगा। जिसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों को समय पर बैठक में पहुंचने के लिए कहा गया है।

किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में ‘मामा’, इस योजना के तहत 3 साल तक देंगे पैसा

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पूरी ताकत के साथ सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों के साथ ही भूपेश सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं के नाम को बदलने को लेकर भी साय सरकार पर हमला बोलेगी।

बलौदाबाजार हिंसा, आरंग मॉब लिंचिंग, बिजली कटौती, बिजली बिल और एमएसपी ये वो मुद्दें हैं जिन्हें लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध सकती है।

बीजेपी की भी पुख्ता तैयारी

मानसून सत्र को लेकर जहां कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है तो वहीं, विपक्ष के आरोपों का जबाव देने के लिए बीजेपी ने भी तैयारी कर ली है। शनिवार को सीएम हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसको लेकर प्लानिंग की गई।

इस बैठक में पार्टी विधायकों से कहा गया कि सदन के भीतर विपक्ष के हमलों का जबाव तथ्यों के साथ दें। साथ ही गैरजरुरी टिप्पणी करने से बचें। बैठक में विधायकों से कहा गया है कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन वो सदन में हंगामा मचाने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था, खाद-बीज और मलेरिया-डायरिया जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है। ऐसे में जरुरी है कि इन सभी मुद्दों पर सही जानकारी और आंकड़ों के साथ सदन में उपस्थित हों।

इसके साथ ही बैठक में विधायकों से कहा गया है कि वह राज्य सरकार की ओर से अपने 6-7 महीने के कार्यकाल में जो काम किए गए हैं, उनकी सूची बनाएं। जिससे सदन के अंदर बोलते समय सरकार के सभी कामकाज को अच्छी तरह से बता सकें।