भोपाल। मध्यप्रदेश ही नहीं लगभग पूरे देश में मामा के नाम से​ प्रसिद्ध पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का अब संभवत: प्रदेश से देश की राजधानी जाने का समय आ गया है। एक जनसभा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बात को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने जनसभा में खुद दिल्ली जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में मैंने आपकी बहुत सेवा की है। अब पार्टी ने तय किया है कि मैं दिल्ली जाऊंगा। पूर्व सीएम बुधनी विधानसभा की रेहटी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि इस बीच वे लाड़ली बहना का भी क्रेडिट लिया।

पीएम मोदी ने कहा था
सबसे लंबे समय तक प्रदेश के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में महिलाओं, बेटियों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं। हर वर्ग का ध्यान रखा। यही वजह है कि वे जनता के बीच मामा और भाई के नाम से अधिक जाने जाते हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि पार्टी के लिए उन दोनों ने साथ काम किया है अब वे उन्हें एक बार फिर दिल्ली ले जाना चाहते हैं। जिसके बाद से ही ये अटकलें और तेज हो गईं कि उन्हें दिल्ली अलाकमान कोई बड़ा पद सौंप महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है।

रेहटी में जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश का जनता की जनता के बीच ये बात स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा— मेरे मित्रों अब मेरा विधायक के नाते विदाई का समय है और इसलिए मैं आज आपसे कहने आया हूँ कि अगर मैंने अच्छा काम किया हो तो ऐसी विदा देना कि मेरा काम पूरे हिंदुस्तान में दिखे।

इस चुनाव को और कहीं मत ले जाओ अगर मैं अच्छा हूँ मैंने अच्छा काम किया है तो मैं ये भारी मन से कह रहा हूँ कि मैं जियूँगा आपके लिए और मरूँगा आपके लिए लेकिन शायद अब कोई नई शुरुआत हो और इसलिए आज मैं प्रार्थना करने आया हूँ अगर मैं अच्छा हूँ इस बार सारे भेद-भाव भूल कर सारा क्षेत्र एक साथ वोट करे भैया और मामा को!

इसलिए ये चुनाव परिवार का चुनाव है ये चुनाव हमारा चुनाव है इस चुनाव में सांसद का फैसला नहीं होना है इस चुनाव में फैसला होना है कि अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसे जनता कैसे उठाती है। इसलिए बहनों और भाइयों… मैं बहनों से भी कहना चाहता हूँ ये तुम्हारी भी परीक्षा की घड़ी है।

बताओ मैं न होता तो लाड़ली बहना बनती क्या?
तो जिस भाई ने इतना किया है क्या वोट के रूप में उसे आशीर्वाद नहीं दोगे?

तो इसलिए आज मुझे लंबा भाषण नहीं देना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे और नरेंद्र मोदी जी भारत को विश्वगुरु बनाएंगे ये मेरा विश्वास है उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और अब मामा भी दिल्ली जा रहा है। वहां जाकर भी आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा मैंने कहा था कि मुझे शांति से बात करनी है क्योंकि सबसे यही कहकर आया हूँ कि आपके दिन-रात का साथी हूँ साथ जो छूटेगा नहीं ये प्यार का रिश्ता है, ये दिलों का रिश्ता है, ये आत्मा का रिश्ता है और जो दिलों के रिश्ते होते हैं वो पदों से नहीं बने होते हैं वो तो आत्मा से बने होते हैं।

इसलिए मेरे बहनों और भाइयों, इस चुनाव को आप ही लड़ो… हर चुनाव को आप ही लड़ते तो पिछले चुनाव में भी आपने रिकार्ड बनाया था लेकिन इस बार इस प्यार को दुनिया के सामने दिखा दो आज ये कहने आया हूँ। एक-एक बूथ पर केवल एक ही बात, मैंने अच्छा किया, कोई तकलीफ दी क्या… किसी को परेशान किया क्या?

कौन अच्छे-बुरे में काम आया और जो हमारे काम आया हम उसके साथ जाएंगे ये दुनिया में संदेश देने का समय है कि देखो जो ठीक करता है जनता उसे कैसे प्यार करती है इस चुनाव को प्यार का चुनाव बना दो, इस चुनाव को परिवार का चुनाव बना दो, इस चुनाव को अपना चुनाव बना दो और मामा को ठीक से विदाई यहाँ से दे दो यही कहने आया हूँ।