Weather update : प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कुछ जिलों में बारिश, बादलों के साथ ठण्ड हवाओं का असर बना हुआ है। वहीं, कुछ जिलों में धुंध के साथ बादलों का आना-जाना है। सोमवार से भोपाल सहित मध्य और पूर्वी मप्र के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। सिलसिला रुक-रुककर चार दिन तक चल सकता है।
किन जिलों में बारिश की संभावना ?
आज से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर,रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चम्बल संभाग के जिलों में हो बारिश हो सकती है। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन दिन के तापमान में कमी आएगी।
किन जिलों में ओले गिरने की आशंका ?
जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका जताई जा रही है।
क्या है वजह?
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। मराठवाड़ा पर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है। मराठवाड़ा पर बने चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका आंध्र प्रदेश तक बनी हुई है।