भोपाल। मौसम विभाग ने एमपी के 8 और छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में हेवी रेन (MP-CG Weather) का अलर्ट जारी किया है। बात करें मध्यप्रदेश की तो बीते दो हफ्तों से यहां बारिश का दौर जारी है। विभाग ने गुरुवार को राज्य के रीवा और सीधी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस वजह से हो रही बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश (MP-CG Weather) में इस समय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सिस्टम एक्टिव हैं। जिसकी वजह से बारिश हो रही है। जो कि आने वाले 4-5 दिन तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार को राज्य के मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर समेत अन्य कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
MP में जमकर बरस रहे बदरा, CG के 20 जिलों में औसत से कम बारिश
बुधवार को ऐसा रहा मौसम
बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। शाम के समय दमोह में सवा इंच बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, पंचमढ़ी और शिवपुरी में भी पौन इंच तक बारिश हुई।
बारिश होने से जहां इन इलाकों में तापमान कम रहा। वहीं कई जिलों में धूप निकलने से पारा 5 डिग्री तक उठा। सतना, टीकमगढ़, नौगांव में तापमान 36 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
छत्तीसगढ़ कोरिया समेत इन इलाकों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से छत्तीसगढ़ में बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगीं। विभाग ने राज्य के 6 जिले कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और बीजापुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
औसत से कम बारिश
बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक हुई बारिश के आकंड़े पर नजर डालें तो अभी तक राज्य में औसत बारिश नहीं हुई है। अब तक राज्य में 210.8 मिलीमीटर औसत वर्षा जो कि औसत आंकड़े 261 से करीब 50 मिमी कम है।