डिण्डौरी (Dindori)। सिकल सेल दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मध्यप्रदेश आगमन हुआ। उपराष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में डिंडौरी जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय परंपरा के अनुरूप स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें जीआई टैग प्राप्त गोंड पेंटिंग भेंट की। VicePresident Jagdeep Dhankhar
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया, उनमें एक बात सिकल सेल उन्मूलन की थी और दूसरी ट्राइबल के विकास की। VicePresident Jagdeep Dhankhar
उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव जी ने एक महीने में ही दुनिया को मुख्यमंत्री का दम दिखा दिया। सरलता से प्रभावी बात करने वाले और कम समय में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले हैं हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी। VicePresident Jagdeep Dhankhar
हर स्थान किसी न किसी के लिए शुभ होता है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के लिए इस जिले का प्रभारी होना इतना शुभ पड़ा कि वे पूरे प्रदेश के प्रभारी बन गए। मध्यप्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है। भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और मध्यप्रदेश, देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाएगा। VicePresident Jagdeep Dhankhar
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़े जवाबदार पदों में से एक माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी का आगमन हुआ है, उनका इस धरती पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति को सुनने बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग पहुंचे। कार्यक्रम परिसर में जनजातीय समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया। VicePresident Jagdeep Dhankhar