नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से देश में विवाद का केंद्र रहे नीट एग्जाम (NEET PG Exam) को लेकर बड़ी खबर सामने आई। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा अब 11 अगस्त में दो शिफ्ट में होगी।
पहले यह परीक्षा (NEET PG Exam) 23 जून को होनी थी, लेकिन धांधली की आशंका के चलते इसे 12 घंटे पहले रद्द कर दिया था। अब इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए NBEMS परीक्षा के दो घंटे पहले पेपर तैयार करेगा। परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए natboard.edu.in पर विजिट करते रहें।
इस बार का नीट पीजी एग्जाम अब भारत सरकार के गृह मंत्रालय की निगरानी में आयोजित होगा। पेपर में धांधली की आशंका से बचने के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्नपत्र बनेगा। इसके अलावा इसके अलावा अन्य कई सरकारी एजेंसियां भी इसमें कोई गलती न हो ऐसे प्रयास में लगी रहेंगी। इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी और साइबर सेल के साथ गृह मंत्रालय की बैठक हो चुकी है। परीक्षा सुरक्षित ढंग से हो इसके कड़े इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
इस बार नीट पीजी परीक्षा के पेपर पैटर्न भी बदलाव किया गया है। अब पेपर मल्टीपल टाइम बाउंड सेक्शन में डिवाइड होगा। उदाहरण के लिए पेपर में पांच सेक्शन हैं अगर हर एक सेक्शन के लिए 42 मिनट दिए जाएंगे जिसमें 40 सवाल आएंगे। नये नियम के मुताबिक जब तक एक सेक्शन पूर्ण नहीं होगा। मतलब जब तक उसका टाइम पूरा नहीं होगा तब तक दूसरे सेक्शन में नहीं जाया जा सकेगा। यदि निर्धारित समय पूरा हो जाता है तो कैंडिडेट पुराने उत्तरों को न तो दोबारा देख पाएंगे और न ही बदल पाएंगे।