ग्वालियर। आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली इमरती देवी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। इमरती देवी ने बड़ा बयान देते हुए ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी के जीत का दावा किया है। पूर्व मंत्री इमरती ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल की चारों की चार सीटों पर कांग्रेस का सफाया होगा। BJP चारों की चार सीटें जीतेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो विधानसभा में भी हवा में उड़ रही थी अभी भी हवा में उड़ रही है उन्हें रोक थोड़ी सकता है कोई। फूल सिंह बरैया के भिंड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भांडेर विधानसभा सीट पर इमरती देवी के चुनाव लड़ने की खबरों पर कहा कि मैं भांडेर से चुनाव नहीं लडूंगी, मैं डबरा में ही रहूंगी, डबरा से ही चुनाव लड़ती हूं, भांडेर से नहीं लडूंगी चुनाव वहां भी नेता हैं वहां के लोगों को ही मौका मिलना चाहिए।

वह तो झूठे ऑडियो थे
लोकसभा चुनाव के दौरान अभी हाल ही में हुए खुद के वायरल ऑडियो को लेकर इमरती देवी ने कहा— वह तो झूठे ऑडियो थे कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर झूठ उड़ा दिया। जीतू पटवारी के पिछले दिनों इमरती पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा था उसके लिए FIR दर्ज कराई है, अशोकनगर से जिला पंचायत सदस्य हैं शीला उन्होंने भी वहां पर रिपोर्ट की है।

पहले जूता दे लो फिर माफी मांग लो
जीतू पटवारी की गिरफ्तारी को लेकर बोली मैंने रिपोर्ट की है तो गिरफ्तारी तो चाहेंगे ही, अपने बयान पर जीतू पटवारी के माफी मांगने को लेकर इमरती ने कहा— पहले जूता दे लो फिर माफी मांग लो, मैं ऐसी माफी नहीं मानती।

इमरती ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि उन्हें जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें। इमरती पीसीसी के जीतू पटवारी को जेल में देखना चाहती है।