उज्जैन। आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा और आखिरी दिन था। विभिन्न सेक्टर में हुए निवेश को लेकर चर्चा की गई।
सुबह 10.30 बजे शुरू हुई इस रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए और बिजनेसमैन से वन टू वन चर्चा की। जिसमें सीएम ने उद्योगपतियों को लेकर बड़ी चर्चा की। प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी। कॉन्क्लेव में आज धार्मिक, फिल्म टूरिज्म और फार्मा मेडिकल डिवाइसेज के अवसर और चुनौतियों पर सत्र आयोजित हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, कॉन्क्लेव के समापन को हम नए भविष्य की संभावना मानें। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को जितनी भी कठिनाई आ रही है उनको सही किया जायेगा और साथ ही जरुरत पड़ने पर उद्योगपतियों के कानून में भी बदलाव किये जायेंगे। इन्वेस्टमेंट की बात करते हुए सीएम ने कहा कि 10 देश के 250 उद्योगपतियों ने इन्वेस्टमेंट में रूचि दिखाई है। प्रदेश में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा और 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। एक लाख एकड़ भूमि का लैंड बैंक है के साथ 15 हजार एकड़ भूमि का भी अलॉटमेंट दिया है।
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने कृषि विकास की तर्ज पर उद्योग आगे बढ़ेंगे की बात कही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंवेस्टर मीट को विक्रमोत्सव का हिस्सा बनाया है।