इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां के राजेंद्र नगर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्नी झटके से दूर जाकर गिर गई और पति कार के नीचे फंस गया। टक्कर के बाद भी कार चालक नहीं रूका और कार में फंसे व्यक्ति को एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया। (Indore hit and run case)

केंद्र सरकार ने दी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, अपग्रेड होगा ये इकोनॉमिक कॉरिडोर, CM मोहन ने माना आभार

लोगों ने किया कार का पीछा

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोका। कार में नीचे फंसे व्यक्ति को निकालने में दिक्कत हो रही थी इसलिए कार को पलटाकर उसे बाहर निकाला। घटना राजेंद्र नगर में स्थित एमराल्ड स्कूल के सामने की है। एक किलोमीटर तक कार में घसीटने की वजह से व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। (Indore hit and run case)

दंपति की हालत गंभीर

दुर्घटना का शिकार हुए पति-पत्नी को गंभार हालत में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने कार चालक को घेर रखा था और कार में तोड़फोड़ कर रहे थे। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो वो ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट करते साथ ही कार में आग लगा देते।

बता दें कि गुरुवार को शहर के कई इलाकों में वाल्मिकी जयंती पर जुलूस निकाला गया था । जिसकी वजह से कई घंटो तक जाम लगा रहा। इस दौरान लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, बड़ा गणपति के पास भी एक तरफ से रोड को बंद करते संगठन विशेष के लोगों ने भंडारे का आयोजन किया था। जिस वजह से बड़ा गणपति, 60 फीट रोड, एयरपोर्ट रोड, रामचंद्र नगर चौराहा, सुभाष मार्ग, वीआइपी रोड सहित कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई।