इंदौर। शहर में देर रात एक भयानक सड़क हादसे में तीन युवतियां और दो युवक घायल हो गए। हादसे में एक युवती का हाथ-पैर टूट गया, जबकि दूसरी युवती का सिर फट गया। कार चालक का नाक भी टूट गया और पीछे बैठे युवक को गंभीर चोट आई।

हादसे के बाद, घायलों को लोगों ने कार से निकाला और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भेज दिया। हादसे की वजह बताई जा रही है कि कार में चल रहा था तेज म्यूजिक और गाड़ी के अंदर से शराब की बोतलें भी मिलीं। तेज रफ्तार की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और पहले रोड डिवाइडर से टकराकर सड़क से हटकर आनंदवन सोसाइटी के बाउंड्री वॉल में घुस गई। हादसे की भयानकता इतनी थी कि सोसाइटी के अंदर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और बाउंड्री वॉल की दीवार टूटकर सोसाइटी के अंदर गिर गई।

यह घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 140 में हुई। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और अभ्यासपूर्ण जानकारी जुटाने का काम शुरू किया है।

इस हादसे ने फिर एक बार साबित किया है कि गाड़ी चालकों को सड़क सुरक्षा का पालन करने की जरूरत है और साथ ही साथ, नशे के अवस्थाओं में गाड़ी न चलाएं।