इंदौर। शहर सहित मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में आज GST विभाग ने कर्णावत समूह के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर एक बड़ा छापा मारा है। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, GST विभाग की 10 विशेष टीमों ने इंदौर में स्थित कर्णावत समूह के कई प्रतिष्ठानों जैसे कर्णावत भोजनालय और कर्णावत पान सदन पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान, कई दुकानों को सील कर दिया गया है और टैक्स चोरी के सबूतों की तलाश जारी है।

GST विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व में मिली विस्तृत जानकारी और शिकायतों के आधार पर की गई है। विभाग के अनुसार, कर्णावत समूह ने बड़े पैमाने पर GST की चोरी की है।

इस छापेमारी से व्यापार जगत में हलचल मच गई है। GST विभाग की यह कार्रवाई उन सभी के लिए एक सख्त संदेश है जो टैक्स चोरी कर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचा रहे हैं।