देवास। मध्यप्रदेश के देवास में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का रविवार को भूमिपूजन हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली से वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्दी ही देवास, इंदौर, उज्जैन और धार को एकीकृत करते हुए समग्र (इंटीग्रेटेड) महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है। टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। (CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने कहा, ‘देवास, इंदौर, उज्जैन और धार को एकीकृत करते हुए एक समग्र महानगर के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए टेंडर भी किए गए हैं। यह पहल क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित करेगी।’ (CM Dr. Mohan Yadav)

 लगातार हो रहा देवास का विकास

देवास पर बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि दो देवियों का वास देवास में हैं। तुलजा भवानी और चामुंडा मां सब पर अपनी कृपा बरसाएं। कैला देवी का भी आशीर्वाद लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है। होल्कर, सिंधिया, बाजीराव के माध्यम से हिंदवी सेना का साम्राज्य पुनस्थापित होने का दौर शुरू होने के बाद इस क्षेत्र की स्थिति में बदलाव हुआ है। अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए मालवा क्षेत्र पूरे देश में जाना जाता है। विशेषकर देवास बीते कुछ दिनों में औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है और अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

Khargone News : SDM की तेज रफ्तार कार ने ली दो की जान! बाराती वाहन को मारी जोरदार टक्कर

सीएम ने आगे कहा कि देवास के चारों तरफ फोरलेन रिंगरोड बनने से आज देवास चारो तरफ से विकसित हो रहा है। तुकोजीराव पवार के जन्मदिन पर इस स्टेडियम की शुरूआत हो रही है। इससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने CSR फंड के जरिए देवास के स्टेडियम में पैवेलियन बनाने का काम कलेक्टर को सौंपा है।

नौवां एथेलेटिक ट्रैक

बता दें देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में यह नौवां एथेलेटिक ट्रैक होगा, जिसमें एथेलेटिक खेल हेतु 400 मीटर सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक 8 लेन की सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगी। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के साथ एमपी के खेल मंत्री विश्वास सारंग महाराष्ट्र अकोला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।