रायपुर। दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के फाइनल परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने एसआई भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। 959 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया गया है। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। चयन लिस्ट पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है। (Chhattisgarh SI Result)
परीक्षा परिणाम जाने होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में सूबेदार/एसआई संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। चयनित सभी 959 अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा, प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को और भी मजबूती मिलेगी। चयनित युवाओं एवं उनके परिजनों को पुनः बधाई!’ (Chhattisgarh SI Result)
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 28, 2024
2018 में निकली थी वैकेंसी
एसआई भर्ती प्रक्रिया साल 2018 से शुरू की गई थी। तब यह 655 पदों पर निकली थी। इसके तीन साल बाद यानी 2021 में भर्ती का एक संशोधित विज्ञापन आया, जिसमें 320 पद बढ़ा दिये गए थे। इस तरह कुल पदों की संख्या 975 हो गई। इन 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
Custodial Death Case: सीएम साय ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को दी संयम बरतने की सलाह, कहा- कानून को हाथ में ना लें
इन पदों पर निकली थी भर्ती
2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर अंगुल चिन्ह, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर रेडियो के पदों पर यह वैकेंसी निकली थी। पिछले साल (2023) जनवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद मई में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ।
जुलाई 2023 तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। इसके बाद 17 अगस्त से आठ सितंबर तक इंटरव्यू हुआ था। इसमें कुल 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आज इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यार्थियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।