इंदौर। 5 प्लेटफार्म वाले इंदौर रेलवे स्टेशन की रूपरेखा बदलने जा रही है। दरअसल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर इंदौर का रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। वर्चुअली जुड़ कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे।

दरअसल रेल परियोजना के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन की संरचना बदलने जा रही है। अभी रेलवे स्टेशन में कुल 5 प्लेटफार्म हैं। इसको बदल कर सात मंजिला सर्व सुविधा युक्त हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। प्रधान मंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। सारा नवीनीकरण का काम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किया जाएगा। जहां प्रधान मंत्री करोड़ों की लागत से बनने जा रहे इंदौर रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन को 3 सालों में नया स्वरूप देने का लक्ष्य रखा गया है। जानकरी के मुताबिक 42 माह में रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार हो जायेगा।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर यह स्टेशन बनाया जायेगा। इसके साथ- साथ एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ भी दी जाएंगी। जैसे कि WI-FI, रूफ प्लाजा, बेहतरीन लाउन्ज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्‍लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन में शुद्ध जल निकासी की व्यवस्था,अन्य।