ग्वालियर। शहर में आवारा पशुओं का आतंक किस कदर जारी है। इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर उस वक्त देखने मिला जब सड़क किनारे से गुजर रहे बुजुर्ग पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 70 साल के बुजुर्ग मुंशी सिंह कुशवाहा सड़क किनारे से गुजर रहे थे। तभी आवारा सांड ने उन्हें पीछे से उठाकर जमीन पर पटक दिया। आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग करीब दो फीट ऊपर उछलकर नीचे आ गिरे। आसपास खड़े लोगों ने फौरन ही सांड को भगाया और बुजुर्ग को अस्पताल के लिए ले गए लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना गोल पहाड़िया इलाके की बताई जा रही है। पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है।