भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी चकल्लस जोरों पर है। नकुलनाथ के द्वारा कमलेश शाह बयान देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की शिकायत आदिवासी नेता कमलेश शाह को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ चुनाव आयोग में की गई है। कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ की शिकायत लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि कमलेश शाह को गद्दार, बिकाऊ कहने के मामले में बीजेपी नेता सुमेर सिंह सोलंकी ने चुनाव आयोग से नकुलनाथ की शिकायत की है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन को ज्ञापन सौंपा है।

माफी मांगें नकुलनाथ
बीजेपी नेता सुमेर सिंह सोलंकी ने मामले में बयान देते हुए कहा है कि नकुलनाथ ने कमलेश शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नकुलनाथ अपने बयान पर आदिवासी समुदाय से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ के बोल कांग्रेस की संस्कृति दर्शाते हैं। पीएम मोदी आदिवासी समुदाय का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्हें चुनाव आयोग से कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

की थी ये टिप्प्णी
आपको बता दें कि नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के छिंदी में चुनावी आमसभा में कमलेश शाह पर निशाना साधा। उन्होंने आदिवासी समाज के बीच पहुंचकर कमलेश शाह को गद्दार और बिकाउ कहा। नकुलनाथ ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी लोग भोले भाले होते हैं, सरल व्यवहार के होते हैं, गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते। लेकिन आपके चुने विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी निकले।