भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के कोर एरिया आज यानी 1 अक्टूबर से खुल गए हैं। अब टूरिस्ट इन पार्कों में जाकर टाइगर और तेंदुआ समेत अन्य जंगली जानवरों का दीदार करने के साथ-साथ वहां की प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें बुकिंग करानी होगी। अभी 3-4 अक्टूबर तक की बुकिंग फुल हो गई है। (MP Tiger Reserve National Park)

बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

प्रदेश में कान्हा, पन्ना, पेंच, बांधवगढ़, संजय डुबरी और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व हैं। इनमें से कुछ में टाइगरों की संख्या 100 से ज्यादा है तो वहीं कुछ में ब्लैक पैंथर, हाथी जैसे जानवर भी हैं। जुलाई, अगस्त और सितंबर में ये सभा जानवर पार्क के बफर जोन में ही थे। बारिश होने के चलते इन तीनों तक कोर इलाके को बंद कर दिया गया था। जिन्हें अभी 1 अक्टूबर से खोल दिया गया है। जिसके बाद पार्क के बफर के साथ कोर जोन में भी पर्यटक घूमने जा रहे हैं। (MP Tiger Reserve National Park)

राज्य के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सुबह 6 बजे मढ़ई, चूरना रेंज के कोर क्षेत्र के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। देश-विदेश से आने वाले हजारों टूरिस्ट 1 अक्टूबर से लेकर 15 जून तक टाइगर, अन्य वन्यप्राणी और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं।

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहले दिन आए पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर टूरिस्ट जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। अधिकारियों ने बताया कि लगदा, झुनझुनी महल, चूरना एवं केरिया राउंड के लिए जिप्सियां रवाना की गई है। हालांकि चुटकी देव के लिए पर्यटकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

ऐसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग

नेशनल पार्क में जाने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Google पर www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर ‘राष्ट्रीय उद्यान’ सिंबॉल पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है। यहां अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग किराया है। टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 400 रुपये लगते हैं। वहीं बफर जोन के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए चार्ज रहता है।

झारखंड में गरजे MP के सीएम, कहा- कांग्रेस और हेमंत सोरेन की सरकार ने पार की भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा