भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली योजना बहना (Ladli Behna Scheme) का लाभ ले रहीं महिलाओं को आज फिर खुशखबरी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से इस योजना की 14वीं किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

सीएम ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि लाड़ली बहनों के जीवन में फिर खुशियां आएंगी। 5 जुलाई को योजना की 14वीं किस्त (Ladli Behna Scheme) जारी की जाएगी।

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में साल 2023 में यह योजना शुरू की गई थी। पहले इसके अंतर्गत एक हजार रुपए प्रतिमाह दिये जाते थे, जिनको बाद में बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है।

कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी ने थामा बीजेपी का हाथ!

सीएम करेंगे राशि ट्रांसफर

आज सीएम मोहन यादव टीकमगढ़ जिले का दौरा करेंगे। जहां वह जतारा विधानसभा के छिपरी गांव पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह शाम चार बजे लाड़ली बहना योजना के अलावा किसान कल्याण योजना, पीएम उज्जवला अनुदान की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किश्त की राशि को सिंगल क्लिक माध्यम से इसको लाभार्थियों को ट्रांसफर करेंगे।

देश की 1.29 करोड़ महिलाएं ले रहीं लाभ

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरूआत प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए की है। ताकि वो समाज और राज्य की उन्नति में अपना योगदान दे सकें। इसके तहत राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलता है। इसकी लाभार्थी वहीं महिलाएं बन सकती हैं जो मध्यप्रदेश की मूलनिवासी हों और जिनकी आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच हो।

बजट में लाड़ली बहनों के लिए क्या?

बुधवार को पेश हुए बजट में राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के लिए 18984 करोड़ रुपये का बजट रखा है। कहा जा रहा है कि लाड़ली आवास योजना के जरिए सरकार महिलाओं को उनका पक्का घर बनाने के लिए पहली किस्त के 1.20 लाख रुपये जल्द दे सकती है।

कैसे करें चेक

  • बैंक में पैसे आए या नहीं ये देखने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर विजिट करें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए ऑप्शन “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें।
  • अब ओटीपी भेजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें ओटीपी डालें।
  • ओटीपी डालते ही आपको योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।