भोपाल। कमलनाथ का कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने की चर्चाएं अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मुद्दे पर अभी तक संस्पेंस बरकरार है। वहीं दिल्ली में कमलनाथ ने अपने समर्थकों के साथ डेरा डाल रखा है। आज शाम कमलनाथ के अयोध्याय जाने की भी चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि रामलला के दर्शन के बाद कमलनाथ का बीजेपी ज्वाइन करने का संस्पेंस खत्म हो सकता है। आज इनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी संभव है।

पीसीसी में बड़ी बैठक
विधायक, सीनियर नेता, मेयर और कार्यकर्ताओं के साथ नाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं तेजी से जारी हैं। वहीं कांग्रेस में टूट की खबरों और कमलनाथ के सियासी घटनाक्रम के बीच दिल्ली आलाकमान अलर्ट पर है। जिसके चलते कांग्रेस ने कल पीसीसी में बड़ी बैठक बुलाई है।


 

शीर्ष नेताओं की वन टू वन बैठक

कहा जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं के साथ शीर्ष नेताओं की वन टू वन बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद बगावती नेताओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।