ग्वालियर। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए कांग्रेस विधायक प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। ऐसे में अब कांग्रेस विधायक अवैध खनन माफिया के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक महासंग्राम का बिगुल फूंकने की तैयारी में हैं। जिले के डबरा, ग्रामीण और पूर्व विधानसभा के तीनों कांग्रेस विधायकों ने जिला प्रशासन और खनन माफियाओं के बीच सांठ गांठ के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस विधायकों के इन गंभीर आरोपों पर बीजेपी भी पलटवार कर रही है और कांग्रेस विधायको को खुद अपनी गिरेवा में झांककर देखने की नसीहत दे रही है। Sand Mining MP
दरअसल, ग्वालियर जिले की डबरा, भितरवार और घाटीगांव क्षेत्र में अवैध खनन करने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब इस अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से साहब सिंह गुर्जर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कार्यवाही के लिए एकजुट हो गए हैं। जिसको लेकर अभी बीते दिनों तीनों कांग्रेस विधायक कलेक्टर रुचिका चौहान से मिले थे और उन्हें जिले में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एक शिकायती आवेदन भी दिया था।Sand Mining MP
बीजेपी सरकार की घेराबंदी
हालांकि शिकायती आवेदन पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस की तीनों विधायकों ने अब जिले में हो रहे अवैध खनन के पीछे मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने जिले में फल फूल रहे अवैध खनन माफियाओं के पीछे मध्य प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस अवैध खनन से जुड़े मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा सदन में जोर शोर से उठाएगी, तो वही अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करेगी। Sand Mining MP
अवैध खनन को लेकर कांग्रेस विधायकों के द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है कि जनता की संपत्ति पर डाका डाला जा रहा है, इसमें सत्ता दल के लोग शामिल है मैं ऐसा नहीं मानता, लेकिन जो भी लोग अवैध खनन के काम में सक्रिय हैं। उन पर लगाम कसने की जरूरत है और सरकार इसे रोकने के लिए प्रयत्नशील भी है। अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी और षड्यंत्र पूर्वक किए जा रहे इस पूरे काम पर लगाम लगेगी। कांग्रेस के आरोपो को निराधार बताते हुए, पूर्व सांसद ने कांग्रेस को खुद की गिरेवा में झांकने की नसीहत दी है। आप तो कोई भी लगा सकता है सरकार अपना काम करेगी और कानून अपना काम करेगा। Sand Mining MP
तुरंत होती है कार्रवाई
जिलेभर में अवैध माइनिंग को लेकर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि बिना परमिशन और वैध खदानों से ज्यादा क्षेत्र में माइनिंग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि अवैध माइनिंग को प्रशासन की ओर से जिले भर में नहीं चलने दिया जाएगा और जब भी जिले के डबरा, भितरवार तहसील से अवैध खनन से जुड़ी कोई भी शिकायत आती है तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। Sand Mining MP