जबलपुर, प्रतीक अवस्थी । रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए, अमृत भारत योजना के तहत अब पश्चिम मध्य रेलवे वर्ल्ड क्लास होने जा रहा है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अब जबलपुर रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा।
मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। खास बात यह है कि स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने 26 फरवरी को स्थानीय स्तर पर समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों का शिलान्यास, 14 आरओबी और आरईबी का शिलान्यास, 7 आरओबी और एलएचएस का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड से करेंगे।
आदिवासी छात्रवृत्ति घोटाला : सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके पर करोड़ों के गबन के आरोप
अमृत भारत योजना से स्टेशनों का कायाकलप
दरअसल अमृत भारत योजना के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसके डिजाइन में दूसरी बार बदलाव किया गया है. पहले स्टेशन में यात्री सुविधाओं से लेकर प्लेटफॉर्म के विस्तार तक का काम होना था और अब इसमें बदलाव किया गया है. जिसके चलते दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इसके बाद यहां प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी।
नाइट कल्चर एक बार फिर विवादों में, देर रात बीच सड़क में दो पक्षों में दे दना दन
भेड़ाघाट और धुआंधार प्रपात की लगेगी झांकी
इसके साथ ही रेलवे के नए प्रस्ताव में विश्वस्तरीय सुविधा के साथ ही सौंदर्यीकरण पर भी फोकस किया जा रहा है। नए भवन के सामने वाले हिस्से में जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भेड़ाघाट और धुआंधार का मनमोहक दृश्य होगा।
Comments are closed.