छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव (Amrawara By-election 2024) के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंगपा के देवरावेन भलावी के बीच है।
अमरवाड़ा विधानसभा (Amrawara By-election 2024) में कुल 2 लाख 57 हजार 866 वोटर्स हैं। इनमें से 1 लाख 29 हजार 372 पुरुष जबकि 1 लाख 28 हजार 492 महिला वोटर हैं। वहीं कुल 9 प्रत्याशी यह चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के लिए 332 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
“कार्य पद्धति बनाने में पीढ़ियां लगती हैं”, ऐसा क्यों बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ?
कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों ने की वोटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इवनाती ने आंचलकुंड धाम स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया है। वह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। इसी तरह बीजेपी प्रत्याशी कमलेश साह ने हर्रई स्थित बांसुरिया कला मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक करीब 37 फीसदी मतदान हो चुका है।
बता दें कि पिछले साल नंवबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह इस सीट से जीते थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इस वजह से ही यहां उपचुनाव हो रहा है। इसके नतीजे 13 जुलाई को घोषित होंगे।
एमपी के इस शहर में भीख देने पर खानी होगी जेल की हवा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
त्रिकोणीय मुकाबला
अमरवाड़ा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। बीजेपी ने यहां से कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने आदिवासियों की आस्था का केंद्र आंचलकुंड धाम से जुड़े धीरन शाह इनवाती को मैदान में उतारा है। चुनाव में तीसरे मजबूत प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने युवा चेहरे देव रावेन भलावी पर भरोसा जताया है। तीनों उम्मीदवारों का आदिवासियों में अच्छा खासा प्रभाव है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद कड़ा होने की संभावना है।