इंदौर। 10 मई से चार धाम यात्रा और अमरनाथ (Amarnath)यात्रा 29 जून से शुरू होगी। इस बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में दो महीने पहले से वेटिंग बढ़ने लगी है। लेकिन अमरनाथ और चारधाम यात्रा के लिए इंदौर से चलने वाली दोनों ट्रेन मालवा एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस तीर्थ यात्रियों से ही फुल हो गई है। चारधाम यात्रा के लिए अगले दो महीने के लिए ट्रेन में वेटिंग है। स्लीपर, एसी सभी में सीटें फुल हैं।

मालवा और देहरादून एक्सप्रेस में वेटिंग
मालवा और देहरादून एक्सप्रेस में तीर्थ यात्रियों से वेटिंग है। जो कि अगले 2 महीने के लिए है। 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में जुलाई तक वेटिंग है। जो यात्री दोनों ही ही यात्राओं के लिए जाना चाहते हैं वे यात्री अब परेशान हो रहे हैं। वहीं इंदौर से अमरनाथ के लिए इस साल 15 से ज्यादा बड़े जत्थे जाएंगे। 13 हजार से ज्यादा यात्री अमरनाथ यात्रा पर अलग-अलग तारीख पर जाएंगे। यात्रा से जुड़े मंडलों ने कहा कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन होते ही टिकट करवा लिए थे। एक अनुमान के अनुसार 20 हजार से ज्यादा यात्री इंदौर से यात्रा शुरू करेंगे।

सभी सीटें फुल
अमरनाथ और चारधाम यात्रा के लिए ट्रेनों में जगह तक नहीं है। चारधाम यात्रा पर ले जा रहे अलग-अलग यात्रा कंपनियों से जुड़े लोगों ने कहा कि जून तक की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। गर्मी की छुट्टियों के कारण शुरुआती दिनों में काफी भीड़ है। आपको बता दें कि धार्मिक आस्था और विभिन्न मान्यताओं के चलते दोनों ही यात्राओं के लिए बड़ी संख्या में लोग इन स्थानों पर पहुंचते हैं।